LE JAA TU KAHI - LYRICS | ARIJIT SINGH |
Singer - Arijit Singh
Song - Le Jaa Tu Kahi
Lyrics - sahil fatehpuri
Music - sufiyan bhatt
Movie - Le Jaa Tu Kahi
Lyrics :-
ले जा तू कहीं मेरे साथ यार
कोई ख्वाहिश नहीं
तुझको जो पा लिया ।
चल चलें अब यह कदम
लेकिन ना डर सनम ।
जन्नत के काफिले संग तेरे ले चलूं ।
आ....... ले जा कहीं मेरे साथ यार
ये क्या हो रहा है दिल जो तू छू गया है ।
तेरे एहसास का मुकम्मल ये,
जहां मिल गया है ।
पलके बंद कर लूं ,
तो देखूं बस तुझही को ।
आंखों को तेरी ख्वाबों का,
आंशियाना मिल गया हो ।
खो जाए ना , मिल जाए ना
ये पल अब हसीन ।
आ ले जा तू कहीं मेरे साथ यार
सांसों पर लिखा है ,
तू जीने की वजह है ।
चाहूं बेतहाशा टूटकर मैं तो तुझे
तेरी रह-गुजर में , में कब से हूं सफ़र में
जाके ठहरना है अब तो
मंजिल पे मुझे
तू है जहां मैं हूं
क्या आसमां जमीन
ले जा तू कहीं मेरे साथ यार
0 Response to "LE JAA TU KAHI - LYRICS | ARIJIT SINGH |"
Post a Comment