YouTube पर 7.5 करोड़ बार देखा जा चुका है अरिजीत सिंह का ये LIVE VIDEO,जिसने देखा हुआ दीवाना
अरिजीत अपने मीठे सुर और शानदार गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उनकी गायिकी की सबके खास बात है कि वह गाने को कई वैरिएशन के साथ गा सकते हैं। उनका गाया गीत 'तुझे प्यार कर लिया है आयत की तरह' गाना बेहद टफ सॉन्ग माना जाता है जिसे गाना सबके बूते की बात नहीं है।
अरिजीत की गायिकी की सबके खास बात है कि वह गाने को कई वैरिएशन के साथ गा सकते हैं
सिंगर अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे नामचीन गायकों में शुमार होते हैं। जो अपने मीठे सुर और शानदार गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उनके गायिकी की सबके खास बात है कि वह गाने को कई वैरिएशन के साथ गा सकते हैं। फिल्म बाजीराव मस्तानी में उनका गाया गीत 'तुझे प्यार कर लिया है आयत की तरह' गाना बेहद टफ सॉन्ग माना जाता है जिसे गाना सबके बूते की बात नहीं है। अरिजीत सिंह को असल पोपुलरिटी मिली आशिकी-2 के गाने से (क्योंकि तुम ही हो...मेरी आशिकी ...) जिसने उन्हें बॉलीवुड में मजबूती से स्थापित कर दिया।
बॉलीवुड के सिंगर अरिजीत सिंह ने अपना एक परफॉर्मेंस 6 रायल स्टैग मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स के दौरान दिया था। आज भी उनका यह लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो यू-ट्यूब पर काफी पोपुलर है। इस वीडियो को जो भी देखता है दंग रह जाता है।
क्योंकि इस वीडियो में उन्होंने एक के बाद एक शानदार गाने गाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया है। वह शुरुआत दिल संभल जा जरा , फिर मुहब्बत करने चला है तू..गाने से होती है। फिर कई गाने ले आया दिल, राब्ता, मेरा रंग शर्बतों का ... आदि कई गाने गाए। इस वीडियो को अबतक 75,339,495 लोग देख चुके है। साथ ही 533 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और 20,502 लोग अबतक कमेंट कर चुके हैं।
इस परफॉर्मेंस में वह कई गानों को बेहतरीन अदायगी के के साथ गाते हुए दर्शकों की तालियों का लुत्फ उठा रहे हैं।अरिजीत सिंह को उनकी शानदार गायिकी के लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं।उनकी गायिकी की सबसे बड़ी खासियत है कि वह गाने को अलग अंदाज में गाते हैं। हर गाने को वह हिट बना देते हैं इसलिए आज की तारीख में अरिजीत बॉलीवुड के मोस्ट पोपुलर सिंगर के साथ हाइएस्ट पेड सिंगर भी माने जाते हैं। उनके कई अन्य गाने जैसे समझांवां, हमदर्द, मनवा लागे, मुस्कुराने की वजह, सुनो ना संगमरमर, मस्त मगन जैसे गाने गाए जो कि सुपरहिट रहे और चार्टबस्टर्स में भी छाए रहे। यह सब गाने लोगों की जुबान पर चढ गए और अरिजीत नई बुलंदियों पर चढ़ गए।
![]() |
Arijit Singh |
अरिजीत की गायिकी की सबके खास बात है कि वह गाने को कई वैरिएशन के साथ गा सकते हैं
सिंगर अरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे नामचीन गायकों में शुमार होते हैं। जो अपने मीठे सुर और शानदार गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उनके गायिकी की सबके खास बात है कि वह गाने को कई वैरिएशन के साथ गा सकते हैं। फिल्म बाजीराव मस्तानी में उनका गाया गीत 'तुझे प्यार कर लिया है आयत की तरह' गाना बेहद टफ सॉन्ग माना जाता है जिसे गाना सबके बूते की बात नहीं है। अरिजीत सिंह को असल पोपुलरिटी मिली आशिकी-2 के गाने से (क्योंकि तुम ही हो...मेरी आशिकी ...) जिसने उन्हें बॉलीवुड में मजबूती से स्थापित कर दिया।
बॉलीवुड के सिंगर अरिजीत सिंह ने अपना एक परफॉर्मेंस 6 रायल स्टैग मिर्ची म्यूजिक अवार्ड्स के दौरान दिया था। आज भी उनका यह लाइव परफॉर्मेंस का वीडियो यू-ट्यूब पर काफी पोपुलर है। इस वीडियो को जो भी देखता है दंग रह जाता है।
क्योंकि इस वीडियो में उन्होंने एक के बाद एक शानदार गाने गाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया है। वह शुरुआत दिल संभल जा जरा , फिर मुहब्बत करने चला है तू..गाने से होती है। फिर कई गाने ले आया दिल, राब्ता, मेरा रंग शर्बतों का ... आदि कई गाने गाए। इस वीडियो को अबतक 75,339,495 लोग देख चुके है। साथ ही 533 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और 20,502 लोग अबतक कमेंट कर चुके हैं।
इस परफॉर्मेंस में वह कई गानों को बेहतरीन अदायगी के के साथ गाते हुए दर्शकों की तालियों का लुत्फ उठा रहे हैं।अरिजीत सिंह को उनकी शानदार गायिकी के लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं।उनकी गायिकी की सबसे बड़ी खासियत है कि वह गाने को अलग अंदाज में गाते हैं। हर गाने को वह हिट बना देते हैं इसलिए आज की तारीख में अरिजीत बॉलीवुड के मोस्ट पोपुलर सिंगर के साथ हाइएस्ट पेड सिंगर भी माने जाते हैं। उनके कई अन्य गाने जैसे समझांवां, हमदर्द, मनवा लागे, मुस्कुराने की वजह, सुनो ना संगमरमर, मस्त मगन जैसे गाने गाए जो कि सुपरहिट रहे और चार्टबस्टर्स में भी छाए रहे। यह सब गाने लोगों की जुबान पर चढ गए और अरिजीत नई बुलंदियों पर चढ़ गए।
Best Singers Sanjib
ReplyDelete😊
Deletevery nice site
ReplyDelete